Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

NUSANTARA NEW CAPITAL OF INDONESIA
इंडोनेशिया ने “नुसंतारा” को अपनी नई राजधानी बनाई

सन्दर्भ-इंडोनेशिया ने अपनी राजधानी जकार्ता से बदलकर नुसंतरा बनाई जिसे पहले पूर्वी कालीमंतन कहा जा रहा है।
कारण-जकार्ता 1949 से राजधानी है जो जावा द्वीप में है और वर्तमान में पर्यावरण और वित्तीय मुद्दों का सामना कर रहा है और अब दुनिया के प्रदूषित शहरों में शुमार हो गया है। ऐसे में 2050 तक इसके डूबने की आशंका है।
प्रमुख तथ्य- :नुसंतारा बोर्नियों द्वीप पर है जो आकार में जावा द्वीप से बहुत बड़ा है।
:जकार्ता घनी आबादी वाला शहर है जिससे सरकार का बोझ काफी बढ़ा रहा है।

:जकार्ता कई नदियों से घिरा हुआ है जिसमे बाढ़ आने की संभावना बनी रहती है विगत वर्षों में जकार्ता के कई हिस्सों में बाढ़ आ चुकी है।
:नुसंतारा द्वीप पर ही राष्ट्रपति भवन,सभी सरकारी कार्यालयों,विदेशी दूतावासों इत्यादि को स्थानांतरित किया जायेगा जिसमे 33 बिलियन डॉलर की लगत आएगी।
:विशालकाय बोर्नियों द्वीप पर स्थित नुसंतारा का हिन्दू धर्म से भी पुराना नाता है।
:विश्व की सबसे अधिक मुस्लिम आबादी इंडोनेशिया में ही है।
: नुसंतारा का अर्थ होता है द्वीपो का समूह।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *