Thu. Apr 18th, 2024
शेयर करें

HANUMAN JI PRATIMA-MORBI-HANUMAN JAYANTI
आज हनुमान जी की प्रतिमा का लोकार्पण
Photo:Twitter

सन्दर्भ-आज “हनुमान जयंती” के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हनुमान जी प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।
प्रमुख तथ्य-:यह प्रतिमा 108 फीट ऊंची है।
:हनुमानजी4धाम परियोजना के तहत देश भर में चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही 4 प्रतिमाओं में से यह दूसरी प्रतिमा है।
:इस प्रतिमा की स्थापना पश्चिम में मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में की गई है।
:इस श्रृंखला में हनुमान जी की पहली प्रतिमा की स्थापना वर्ष 2010 में उत्तर में शिमला में की गई थी।
:दक्षिण में रामेश्वरम में हनुमान जी की प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है।
:हनुमानजी चार धाम परियोजना की शुरूआत साल 2008 में हुई थी।
:इस विशाल प्रतिमा का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था जिसकी कुल लगत 18 करोड़ है।
:ज्ञात हो कि इसी वर्ष प्रधानमंत्री ने 5 फरवरी को हैदराबाद में 216 फीट ऊंची Statue Of Equality का अनावरण किया था।
:यह मूर्ति 11वीं सदी के वैष्णव संत रामानुजाचार्य की है।
:Statue Of Equality बैठी हुई मुद्रा में दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति है।
:इसकी कुल लगत 1000 करोड़ की है जिसमे सोना,चांदी,पीतल,तांबा का उपयोग किया गया है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *