Sat. Jul 27th, 2024
हेलीशिखर सम्‍मेलन 2023हेलीशिखर सम्‍मेलन 2023 Photo@Twitter
शेयर करें

सन्दर्भ:

: मध्य प्रदेश के खजुराहो में हेली शिखर सम्‍मेलन 2023 का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम का विषय/थीम था:

: ‘ रीचिंग द लास्‍ट माइल: रीजनल कनेक्टिविटी थ्रू हेलीकॉप्‍टर्स एंड स्‍मॉल एयरक्राफ्ट’ यानी दूर-दराज तक पहुंच: हेलीकॉप्टर एवं छोटे विमानों के जरिये क्षेत्रीय कनेक्टिविटी।

इस शिखर सम्मेलन के मुख्‍य उद्देश्य है:

: भारतीय हेलीकॉप्टर एवं लघु विमान उद्योग के विकास गाथा पर चर्चा करने के लिए उद्योग के सभी हितधार कों और नीति निर्माताओं के लिए एक साझा प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराना।
: सुदूर एवं पहाड़ी इलाकों में उड़ान योजना का दायरा बढ़ाना और देश में ग्रामीण से शहरी कनेक्टिविटी का विस्तार करना।
: निर्बाध सेवाएं उपलब्‍ध कराते हुए मौजूदा एवं संभावित पर्यटन हॉटस्पॉट के लिए हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के जरिये कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना।

हेलीशिखर सम्‍मेलन 2023 के बारें:

: इस कार्यक्रम के दौरान RCA उड़ान 5.2 और हेली सेवा-ऐप को भी लॉन्च किया।
: इस 5वें हेलीकॉप्टर एवं लघुविमान शिखर सम्मेलन (हेलीशिखर सम्मेलन 2023) का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंडइंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से संयुक्‍त रूप से किया गया।
: हेली सेवा पोर्टल डिजिटल इंडिया के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक पहल है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *