Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

Svadha-Khadi Ka Arogya Vashtra Sankalan
‘स्वधा’ – खादी का आरोग्य वस्त्र संकलन
Photo:PIB

सन्दर्भ-योग के मूल विचार को केंद्र में रखते हुये, खादी उत्कृष्ट केंद्र की डिजाइन टीम ने ‘स्वधा (Svadha)’ नामक आरोग्य वस्त्रों की श्रृंखला तैयार की है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खादी के बहुआयामी पक्षों को प्रदर्शित किया जा सके।

प्रमुख तथ्य-

अथर्ववेद में ‘स्वधा’ का अर्थ सहजता, सुविधा या आनन्द होता है,जो वास्तव में इस संकलन की विशेषता है।
:संकलन को योगाभ्यासियों और योग का शौक रखने वालों को दिखाया गया है कि वे इनका उपयोग करके अपने विचार दें।
:आरोग्य को ध्यान में रखते हुये ये खूबियां उल्लेखनीय हैं।
:इन वस्त्रों को इस तरह तैयार किया गया है कि ये कंधे पर ढीले हैं,ऊपरी वस्त्र के बीच का हिस्सा इस तरह बनाया गया है कि झुकने में आसानी होती है।
:पांव फैलाने में आसानी हो, इसलिये निचला हिस्सा भी ढीला-ढाला बनाया गया है।
:भारत के ‘प्लॉगमैनश्री रिपु दमन बेवली ने स्वधा संकलन को चुना और खादी से बने इन वस्त्रों की सराहना की।
:आरोग्य वस्त्र संकलन ‘स्वधा’ श्रृंखला में मन की शक्ति और दृढ़ता पर बल दिया गया है।
:इसका लक्ष्य है कि सभी आयुवर्ग के लोगों को आकर्षित करना।
:इन आरोग्य वस्त्रों को हाथ से बुना गया है और प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *