Sat. Jul 27th, 2024
शेयर करें

स्वच्छ टॉयकाथन की शुरूआत
स्वच्छ टॉयकाथन की शुरूआत
Photo@MyGov

सन्दर्भ:

: खिलौनों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत, MOHUA ने कचरे को खिलौनों में बदलने के लिए नये समाधान लाने की एक प्रतिस्‍पर्धा स्वच्छ टॉयकाथन की शुरूआत की है।

स्वच्छ टॉयकाथन के बारें में:

: यह व्यक्तियों और समूहों के लिए एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता है।
: यह प्रतिस्‍पसर्धा ‘स्‍वच्‍छ अमृत महोत्‍सव’ के तहत आयोजित की गई है,जिसमें 17 सितंबर 2022, सेवा दिवस, 2 अक्टूबर 2022, स्वच्छता दिवस तक एक पखवाड़े में विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
: इसके लिए MyGov पोर्टल पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरूआत की और टूलकिट जारी किया।
: प्रतिस्‍पर्धा के दौरान खिलौने बनाने हेतु कचरे के प्रयोग जैसा हल ढूंढने को कहा गया है।
: यह तीन व्यापक विषयों पर आधारित है-
1-मज़ा और सीखें 2-उपयोग करें और आनंद लें,और 3- पुराने से नया।
: इसमें आवेदन करने हेतु आवेदक 26 सितम्‍बर 2022 से 11 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान इसकी वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते है।
: आवेदक तीनों विषयों में से सभी या किसी एक में आवेदन कर सकते हैं।
: प्रत्येक श्रेणी और विषयगत क्षेत्र से शीर्ष तीन प्रविष्टियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा और आईआईटी गांधीनगर में रचनात्मक शिक्षण कार्यशालाओं की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
: साथ ही जीतने वाले स्टार्ट-अप/व्यक्तियों को आईआईटी कानपुर द्वारा इनक्‍यूबेशन सहायता प्रदान की जाएगी, तथा शहरी स्‍थानीय निकायों के साथ सम्‍पर्क भी प्रदान किया जाएगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *