Tue. Apr 16th, 2024
शेयर करें

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022
Photo@SIH

सन्दर्भ:

:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करेंगे।

इस पहल का उद्देश्य है:

:छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति को विकसित करना

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के बारे में:

:नवाचार की भावना को बढ़ने हेतु स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) की शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी।
:SIH छात्रों को समाज,संगठनों और सरकार की गंभीर समस्याओं के निराकरण हेतु एक मंच प्रदान करने की एक देशव्यापी पहल है।
:इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि SIH के लिए पंजीकृत टीमों की संख्या पहले संस्करण में लगभग 7500 से चार गुना बढ़कर वर्तमान में चल रहे पांचवें संस्करण में लगभग 29,600 हो गई है।
:इस वर्ष 15,000 से अधिक छात्र एवं संरक्षक 75 नोडल केन्द्रों पर एसआईएच 2022 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
:इस वर्ष के फिनाले में 2900 से अधिक स्कूलों और 2200 उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र 53 केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा सामने रखी गई 476 समस्याओं का समाधान खोजेंगे।
:इनमे प्रमुख है,
1- मंदिर में उत्कीर्ण शिलालेखों एवं देवनागरी लिपि में उनके अनुवादों के ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर),
2-जल्द खराब होने वाले खाद्य पदार्थों की शीत आपूर्ति श्रृंखला में आईओटी-आधारित जोखिम निगरानी प्रणाली।
3-किसी इलाके के उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले 3डी मॉडल।
4-आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और सड़कों की स्थिति आदि से जुड़ी समस्याएं।
:इस वर्ष, स्कूली छात्रों में नवाचार की संस्कृति को बनाने, और स्कूल के स्तर पर समस्या-समाधान का दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से एक प्रयोग के तौर पर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-जूनियर की शुरुआत भी की गई है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *