Sat. Jul 27th, 2024
शेयर करें

साइबर सुरक्षा अभ्यास “सिनर्जी (Synergy)” का आयोजन
साइबर सुरक्षा अभ्यास Synergy का आयोजन
Photo@PIB

सन्दर्भ:

: आज,13 देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय रैनसमवेयर विरोधी पहल- रिजीलियन्स वर्किंग ग्रुप – के हिस्से के रूप में साइबर सुरक्षा अभ्यास “सिनर्जी (Synergy)” का आयोजन भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) ने सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी (CSA) के सहयोग से  किया।

इस अभ्यास का थीम/विषय है:

: “रैनसमवेयर हमलों से निपटने के लिए सुदृढ़ नेटवर्क बनाना”।

इस अभ्यास का उद्देश्य है:

:रैनसमवेयर और बलपूर्वक वसूली की नीयत से किए गए साइबर हमलों के खिलाफ सुदृढ़ नेटवर्क बनाने के लिए सदस्य-देशों के बीच विभिन्न रणनीतियों एवं कार्यप्रणालियों का आकलन व आदान – प्रदान करना और उन्हें बेहतर बनाना।

सिनर्जी (Synergy) के बारें में:

: भारत द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के नेतृत्व में रिजीलियन्स वर्किंग ग्रुप का नेतृत्व किया जा रहा है।
:सिनर्जी” का आयोजन अभ्यास से संबंधित अपने सिमुलेशन प्लेटफॉर्म पर सीईआरटी-इन द्वारा किया गया था।
: एक राष्ट्रीय संकट प्रबंधन टीम के रूप में प्रत्येक राज्य ने भाग लिया।
: अभ्यास सिनर्जी ने सीआरआई के सदस्य देशों के बीच बेहतर समन्वय एवं सहयोग से संबंधित अंतर्दृष्टि प्रदान की ताकि नेटवर्क को सुदृढ़ बनाया जा सके और रैनसमवेयर हमलों से कारगर तरीके से निपटा जा सके।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *