Sat. Jul 27th, 2024
राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलनराष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन Photo@Twitter
शेयर करें

सन्दर्भ:

: आयुष मंत्रालय 18 से 19 मई 2023 तक नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

इसका उद्देश्य है:

: भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत, आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों (AHWC) के माध्यम से देश भर में आयुष स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, पहुंच और गुणवत्ता को और अधिक लोगों तक पहुंचाना है।

राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन के बारें में:

: राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM), आयुष मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम है।
: यह राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के सक्रिय सहयोग से यह राज्यों में स्वास्थ्य एवं कल्याण परिदृश्य में बदलाव ला रहा है।
: दो दिवसीय सम्मेलन हितधारकों के बीच बेहतर तालमेल का मार्ग प्रशस्त करेगा और आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों (AHWC) की कार्यप्रणाली को मजबूत करेगा।
: इस सम्मेलन में भाग लेने वाले राज्यों के विषय विशेषज्ञ राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे, जो एनएएम के तहत बजट समावेश में वृद्धि पर केंद्रित है।
: प्रमुख कार्यक्रम राष्ट्रीय आयुष मिशन 2014 में शुरू किया गया था और इसने भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को संरक्षित करने एवं बढ़ावा देने और मुख्यधारा की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में उनका एकीकरण करने में अहम भूमिका अदा की है।
: हाल ही में आरंभ किए गए आयुष सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अलावा आयुष सेवाओं और आयुष शैक्षणिक संस्थानों के घटकों को भी एनएएम में शामिल किया गया है।
: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र प्रायोजित योजना और चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) के तहत राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के माध्यम से मौजूदा आयुष औषधालयों/स्वास्थ्य उप-केंद्रों को अपग्रेड करके 12,500 आयुष एचडब्ल्यूसी के संचालन को मंजूरी दे दी है।
: अब तक पूरे भारत में 8500 से अधिक AHWC स्थापित किए जा चुके हैं जो समुदायों की सेवा कर रहे हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *