Fri. Dec 13th, 2024
शेयर करें

Rastrapati ne My Home India Ke Yuva Sammelan Me Hissa Liya
राष्ट्रपति ने My Home India के युवा सम्मेलन में हिस्सा लिया

सन्दर्भ:

:भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (9 जुलाई, 2022) नई दिल्ली में My Home India की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन में हिस्सा लिया और उसे संबोधित किया।

My Home India

:विश्व में किशोर और युवाओं की सबसे बड़ी जनसंख्या भारत में है,इसे ‘जनसांख्यिकीय लाभांश’ कहा जाता है।
:यह देश के लिए एक अवसर है जिसका लाभ उठाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए।
:उद्देश्य यह होना चाहिए कि भारत के युवा देश के विकास और प्रगति में अपना अधिकतम योगदान दे सकें।
:देश का भविष्य युवाओं के उद्यम और दृढ़ संकल्प पर निर्भर करता है।
:भारतीय युवाओं ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से कई स्टार्टअप की नींव रखी है।
:और यह जरुरी है कि युवा किसी तरह का कौशल प्राप्त करें और उस कौशल के आधार पर अपने करियर का चयन करें।
:29 जून 2022 तक भारत में 103 यूनिकॉर्न स्थापित किए गए हैं, जिनका कुल मूल्यांकन लगभग 336 अरब डॉलर है।
:विश्व में हर 10 में से 1 यूनिकॉर्न भारत में है,और देखा जाए तो मई 2022 तक पूरे विश्व में 47 कंपनियों ने डेकाकॉर्न का दर्जा प्राप्त किया है,जिसमें चार भारतीय स्टार्ट-अप हैं और उनमें से तीन का संचालन युवा कर रहे हैं।
:My Home India अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना का प्रसार कर रहा है।
:युवाओं में राष्ट्रवाद को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए युवा सम्मेलन एक सराहनीय प्रयास है।
:इसके अलावा उन्होंने ‘वन इंडिया’ और ‘कर्मयोगी’ जैसे पुरस्कारों की स्थापना के लिए ‘माय होम इंडिया’ की सराहना की।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *