Mon. Dec 9th, 2024
यशोभूमियशोभूमि
शेयर करें

सन्दर्भ:

: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में ‘यशोभूमि’ (YashoBhoom) के रूप में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया।

यशोभूमि की प्रमुख विशेषताएं:

: विश्व के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक जिसमे प्रत्येक हॉल 5 फुटबॉल मैदान के बराबर
: विश्व के सबसे बड़े सम्मेलन और प्रदर्शनी स्थलों में से एक, 8.9 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र का परियोजना क्षेत्र
: यशोभूमि में मेन हॉल, ग्रैंड बॉलरूम समेत 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं।
: इस कन्वेंशन सेंटर में 11000 प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
: इसमें प्रदर्शनियां, व्यापार मेला, बिजनेस इवेंट आयोजित किए जा सकेंगे।
: यहां मीडिया रूम, VVIP लाउंजेस, सूचना केन्द्र और टिकटिंग काउंटर भी होगा।
: यशोभूमि की खास बात होगी इसमें इस्तेमाल की गई चीजें, जो भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करेंगी
: इससे 100% खऱाब पानी फिर से इस्तेमाल हो पाएगा
: इसमें रेन वॉटर हारवेस्टिंग का भी सिस्टम कार्यरत रहेगा।
: ज्ञात हो कि यशोभूमि के होने से अब दशकों पहले बना दिल्ली का विज्ञान भवन ही अकेला कन्वेंशन सेंटर नहीं रहा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *