Sat. Jul 27th, 2024
सुगम RECसुगम REC Photo@PIB
शेयर करें

सन्दर्भ:

: ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम की महारत्न कंपनी REC लिमिटेड ने REC के 54EC पूंजीगत लाभ कर छूट बांड में मौजूदा और भावी निवेशकों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन सुगम REC शुरू किया है।

‘सुगम REC’ के बारे में:

:सुगम REC’ नाम का यह मोबाइल ऐप निवेशकों को REC 54EC बांड में उनके निवेश का पूरा विवरण प्रदान करेगा।
: ‘सुगम REC‘ ऐप के जरिए निवेशक अपने ई-बॉन्ड प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
: साथ ही नए निवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे, KYC अपडेट करने से संबंधित महत्वपूर्ण फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे और कॉल/ईमेल/व्हाट्सएप के माध्यम से REC के निवेशक सेल से भी जुड़ सकेंगे।
: मोबाइल एप्लिकेशन को एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
: ’सुगम REC’ आरईसी की कई डिजिटल पहलों में से एक है।
: ज्ञात हो कि REC लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनी (NBFC) है, जो पूरे भारत में ऊर्जा क्षेत्र के वित्तपोषण और विकास पर ध्यान केंद्रित करती है।
: इसकी स्‍थापना 1969 में हुई थी, जिसके संचालन के 50 वर्ष से अधिक हो गए हैं।
: REC के वित्‍त पोषण से भारत में हर चौथा बल्ब रोशन होता है।
: REC ने हाल ही में बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के वित्त पोषण में भी कार्य करना प्रारंभ किया है।

धारा 54EC बांड के बारे में:

: धारा 54EC बांड एक प्रकार के निश्चित आय वाले वित्तीय उपकरण है जो आयकर अधिनियम की धारा 54EC के माध्‍यम से निवेशकों को पूंजीगत लाभ के तहत कर छूट प्रदान करता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *