Wed. Nov 13th, 2024
INS तरकशINS तरकश Photo@PIB
शेयर करें

सन्दर्भ:

: भारतीय नौ सेना के जहाज ‘INS तरकश’ ने 19 से 22 जून 2023 तक मस्कट ओमान में ‘बंदरगाह यात्रा’(पोर्ट कॉल) की।

INS तरकश की यात्रा के बारें में:

: यात्रा के दौरान INS तरकश ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उपलक्ष्य में भारत सरकार की पहल ‘ओशन रिग ऑफ योग’ के समर्थन में EOI, मस्कट, ओमान के साथ तालमेल में कई गतिविधियाँ आयोजित कीं।
: साथ ही EOI, द्वारा इंडियन स्कूल मस्कट में आयोजित ओमान योग यात्रा में भाग लिया।
: पोर्ट कॉल के दौरान जहाज के चालक दल ने ओमान के सशस्त्र बलों के सुल्तान के साथ बातचीत की।
: इसमें सुल्तान के सशस्त्र बल संग्रहालय और समुद्री सुरक्षा केंद्र, मस्कट ओमान का एक दौरा भी आयोजित किया गया।
: भारतीय नौ सेना और ओमान की रॉयल नेवी के बीच घनिष्ठ मित्रता का संबंध है जो सभी कार्यक्रमों के दौरान स्पष्ट रूप से दिख रहा था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *