Sat. Jul 27th, 2024
शेयर करें

BHARAT-NCAP PARIKSHAN KI SHURUAT KAREGA
भारत-एनसीएपी (NCAP) कार सुरक्षा रेटिंग प्रणाली
Photo:Social Media

सन्दर्भ:

:केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 24 जून 2022 को भारतीय कारों के लिए भारत एनसीएपी (NCAP- New Car Assessment Programme) न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम की शुरुआत करने वाली मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी है।

प्रमुख तथ्य:

:इस नियम को अंतिम रूप देने के बाद क्रैश टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी
:भारत-एनसीएपी उपभोक्ता-केंद्रित प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा, जिससे ग्राहक अपनी स्टार-रेटिंग के आधार पर सुरक्षित कारों का चुनाव कर सकेंगे।
:साथ ही सुरक्षित वाहनों के निर्माण के लिए भारत में OEM- मूल उपकरण निर्माताओं(Original Equipment Manufacturers) के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा भी दिया जाएगा।
:भारतीय मानकीकृत क्रैश टेस्ट रेटिंग तंत्र की कमी के कारण भारत में कारें अब तक ग्लोबल-एनसीएपी रेटिंग प्रणाली का पालन कर रही थीं।
:क्रैश परीक्षणों के आधार पर भारतीय कारों की स्टार रेटिंग न केवल कारों में संरचनात्मक और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए,बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल की निर्यात-योग्यता को बढ़ाने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
:भारत एनसीएपी के परीक्षण प्रोटोकॉल को मौजूदा भारतीय नियमों में फैक्टरिंग ग्लोबल क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे ओईएम अपने वाहनों को भारत की अपनी इन-हाउस परीक्षण सुविधाओं में परीक्षण कर सकेंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *