सन्दर्भ:
:केन्द्रीय आवासन तथा शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है।
भारतीय स्वच्छता लीग बारें में:
:इसकी घोषणा 9 सिंतबर 2022 को की गई थी।
:इसका आयोजन 17 सितम्बर 2022 को किया जाएगा।
:1800 से अधिक शहरों ने भारतीय स्वच्छता लीग के लिए पंजीकरण कराया है।
:एक मिलियन से अधिक आबादी वाले 47 शहरों ने लीग के लिए पंजीकरण कराया है।
:ये राज्य हैं- ओडिशा 100 प्रतिशत, असम 99 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ 97 प्रतिशत।
:इस लीग में भाग लेने वाली टीमें है
वाराणसी वॉरियर्स, आरा योद्धाज,बारबाती बेकन्स, ग्रीन गार्जियन ऑफ गांधीनगर, नवी मुंबई ईसीओ नाइट्स, चंडीगढ़ चैलेंजर्स, इनक्रेडिबल स्वच्छ इंदौरिज।
:शहर की टीमें स्मारकों, पर्यटक आकर्षण वाले स्थानों तथा समुद्री तटों के पास के स्थानों की साफ-सफाई के लिए स्पर्धा करेंगी।
:क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर सहित शंकर महादेवन, बी प्राक, जीव मिल्खा सिंह, किरण खेर, समुद्री तटों, पहाड़ियों तथा पर्यटक स्थलों की सफाई के लिए भारत की पहली युवा नेतृत्व वाली इंटर-सिटी प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
:पंजीकरण से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें