Sat. Jul 27th, 2024
भारतीय स्किमर्सभारतीय स्किमर्स Photo@Google
शेयर करें

सन्दर्भ:

: भारत में सतकोसिया वन्यजीव अभयारण्य ने पहली बार भारतीय स्किमर्स (Indian Skimmers) के प्रजनन को रिकॉर्ड किया है।

भारतीय स्किमर्स के बारे में:

: IUCN लिस्ट में संकटग्रस्त (Endangered)
: CITES में सूचीबद्ध नहीं है।
: इनका सामान्य नाम भारतीय स्किमर, भारतीय कैंची-बिल (रिनचॉप्स अल्बिकोलिस)
: भारतीय स्किमर भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और वियतनाम के मूल निवासी हैं।
: तटीय ज्वारनदमुख, रेतीली तराई की नदियाँ, झीलें, दलदल, ज्वारनदमुख इनके प्राकृतिक आवास है।
: पश्चिमी और पूर्वी भारत, ज्यादातर मध्य भारत में चंबल नदी के किनारे प्रजनन स्थानों के साथ इनका वितरण है।
: पर्यावास गिरावट, नदियों के पास गड़बड़ी मुख्य खतरा।
: ज्ञात हो कि सतकोसिया वन्यजीव अभयारण्य महानदी नदी के तट पर ओडिशा में स्थित यह अभयारण्य राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा महत्वपूर्ण बाघ आवासों में से एक है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *