Fri. Dec 13th, 2024
शेयर करें

भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय युद्धाभ्यास उदारशक्ति
भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय युद्धाभ्यास उदारशक्ति
Photo:PIB

सन्दर्भ:

:भारतीय वायु सेना का एक दल ‘उदारशक्ति‘ नामक द्विपक्षीय युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए 12 अगस्त 2022 को मलेशिया के लिए रवाना हो गया है।

उदारशक्ति युद्धाभ्यास प्रमुख तथ्य:

:इस चार दिवसीय युद्धाभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास आयोजित किए जाएंगे।
:भारतीय दल सीधे ही अपने गंतव्य RMAF के कुआंतान एयरबेस के लिए रवाना हुआ।
:उदारशक्ति अभ्यास मैत्री के लंबे समय से चले आ रहे संबंध को मजबूत करेगा और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के अवसरों को बढ़ाएगा जिससे इस क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
:यह अभ्यास भारतीय वायुसेना के दल के सदस्यों को परस्पर युद्ध क्षमताओं पर चर्चा करते हुए आरएमएएफ के कुछ बेहतरीन पेशेवरों के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और सीखने का अवसर भी प्रदान करेगा।
:भारतीय वायु सेना SU-30 MKI और C-17 विमानों के साथ युद्धाभ्यास में भाग ले रही है जबकि RMAF SU 30 MKM विमान उड़ाएगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *