Mon. Sep 9th, 2024
शेयर करें

बेंगलुरु में मंथन का आयोजन
बेंगलुरु में मंथन का आयोजन
Photo@Twitter

सन्दर्भ:

:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी 08 सितंबर, 2022 को बेंगलुरु में “मंथन” का उद्घाटन करेंगे।

मंथन का उद्देश्य है:

:राजमार्ग के विकास में काम आने वाली प्रौद्योगिकियों और सामग्रियों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ भारतमाला, पर्वतमाला और ईवीएस आदि जैसे नए कार्यक्रमों से अवगत कराना।

मंथन का थीम/विषय है:

:अवधारणाओं से कार्य तक: एक स्मार्ट, टिकाऊ, सड़क सुविधा, गतिशीलता और लॉजिस्टिक इको सिस्टम की ओर’.

मंथन का लक्ष्य है:

:सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना।
:नीतिगत समर्थन और क्षमता विकास करना।

:सड़क, परिवहन और रसद क्षेत्र से संबंधित अनेक मुद्दों तथा अवसरों पर चर्चा करना।
:राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों एवं उद्योगजगत के अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ जुड़ना।

प्रमुख तथ्य:

:इस तीन-दिवसीय आमंत्रण सम्मेलन सह-सार्वजनिक एक्सपो का आयोजन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
:इसमें कई राज्यों के लोक निर्माण विभाग, परिवहन और उद्योग मंत्रालयों के विभागों के मंत्री तथा इन मंत्रालयों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
:NHAI के अधिकारी सहित कई हस्तियां और तकनीकी विशेषज्ञ व अन्य लोग भी इस आयोजन के दौरान विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे।
:इस कार्यक्रम के दौरान परिवहन विकास परिषद की 41वीं बैठक का आयोजन किया जाएगा।
:इस कार्यक्रम के दौरान नेक्स्ट-जेन एम परिवहन मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।
:मंथन में चर्चा तीन व्यापक क्षेत्रों पर केंद्रित होगी।
पहला-सड़क विकास, नई सामग्री और प्रौद्योगिकी एवं सड़क सुरक्षा सहित सड़कों के बारे में।
दूसरा-ईवी और वाहन सुरक्षा आदि सहित परिवहन क्षेत्र।
तीसरा-रोपवे, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क, पर्वतमाला और डिजिटल इंटरवेंशन सहित वैकल्पिक तथा भविष्य का आवागमन की गतिशीलता।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *