Sat. Jul 27th, 2024
शेयर करें

बिहार में पहली बार पेपरलेस जिला कार्यालय
बिहार में पहली बार पेपरलेस जिला कार्यालय
Photo@Prabhat Khabar

सन्दर्भ:

:बिहार का सहरसा पूरी तरह से पहला पेपरलेस जिला कार्यालय बन गया है।

पेपरलेस जिला कार्यालय के फ़ायदे:

:नई प्रणाली के लागू होने से किसानों के लिए डीजल और उर्वरक सब्सिडी में तेजी लाई जा सकती है।
:निर्णय लेने की प्रक्रिया अब तेज है, फाइलों को अब कभी भी ट्रैक किया जा सकता है।
:काम कभी प्रभावित नहीं होता क्योंकि किसी फ़ाइल को ट्रैक करना और उसका पता लगाना आसान होता है।
:नई प्रणाली फाइलों की बेहतर सुरक्षा और गोपनीयता भी प्रदान करती है इस उदाहरण का उल्लेख ई-गवर्नेंस/डिजिटलीकरण के लाभों में किया जा सकता है।
:5000 फाइल के करीब 3 लाख पेपर को स्कैन करके डिजिटल फाइल बनाया गया।
:इस साल फरवरी में यह प्रक्रिया शुरू की गयी और कर्मियों को पूरी ट्रेनिंग भी दी गयी।
:वर्तमान जिलाधिकारी आनंद शर्मा की सोच और प्रयास से आज यहाँ का दफ्तर पूरी तरह डिजिटल मोड पर चल रहा है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *