Wed. Jul 2nd, 2025
शेयर करें

PRADHANMANTRI RASHTRIYA PRASHIKSHU MELE KA AYOJAN
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेले का आयोजन
Photo:PIB

संदर्भ-कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय अब हर महीने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेलों (PMNAM-Pradhan Mantri National Apprenticeship Melaका आयोजन करेगा,इसी क्रम में 13 जून, 2022 को देशभर के 200 से अधिक स्थानों पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मेले का आयोजन किया जायेगा।
प्रमुख तथ्य-रोजगार अवसर प्रदान करने के लिये 36 से अधिक सेक्टर, 500 से अधिक काम-धंधे और एक हजार से अधिक कंपनियां मेले में हिस्सा लेंगी और कंपनी में प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षुओं का चयन करेंगी।
:पांचवीं से 12वीं कक्षा पास करने के प्रमाणपत्र वाले,कौशल विकास प्रमाणपत्र वाले,आईटीआई डिप्लोमाधारी या स्नातक डिग्रीधारी इन धंधों/अवसरों के लिये साक्षात्कार दे सकते हैं।
:उम्मीदवारों को विकल्प दिया जायेगा कि वे 500 से अधिक काम-धंधों में से किसी का चयन करें,जिनमें वेल्डर्स, इलेक्ट्रीशियन, हाउसकीपर, ब्यूटीशियन, मेकेनिक और अन्य कार्य शामिल हैं।
:इस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य है इन शहरों से प्रशिक्षुओं को रोजगार देने की प्रक्रिया को बढ़ावा देना तथा नियोक्ताओं की सहायता करना।
:प्रशिक्षण अवधि पूरी हो जाने पर उम्मीदवारों को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त प्रशिक्षु प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा।
:प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेलों में हिस्सा लेने वाले संगठनों को एक ही मंच पर भावी प्रशिक्षुओं से मिलने का अवसर मिलेगा।
:इसके अलावा, कम से कम चार कामगारों वाले छोटे उद्यमों को भी एक ही जगह से प्रशिक्षुओं को रखने का मौका मिलेगा।
:क्रेडिट बैंक की अवधारणा को भी जल्द शुरू किया जायेगा, जिसमें प्रशिक्षण के दौरान जो क्रेडिट प्रशिक्षु अर्जित करेगा,उसे वहां जमा किया जायेगा।
:इन क्रेडिट प्वॉइंटों को आगे और योग्यता प्राप्त करने में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
:लक्ष्य है कि इन मेलों के जरिये दस लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण में लगाया जाये।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *