सन्दर्भ-प्रधानमंत्री 26 से 28 जून 2022 तक जर्मनी और यूएई के दौरे पर जाएंगे।
प्रमुख तथ्य:
:प्रधानमंत्री 26-27 जून 2022 को जर्मनी की अध्यक्षता में G7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) के निमंत्रण पर जर्मनी के श्लॉस एल्मौ (Schloss Elmau) का दौरा करेंगे।
:शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री पर्यावरण,ऊर्जा,जलवायु,खाद्य सुरक्षा,स्वास्थ्य,महिला-पुरूष समानता और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे।
:इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों के तहत अर्जेंटीना, इंडोनेशिया,सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतांत्रिक देशों को भी आमंत्रित किया गया है।
:इस शिखर सम्मेलन के अतिरिक्त प्रधानमंत्री कुछ प्रतिभागी देशों के राजनेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
:यह निमंत्रण दरअसल भारत और जर्मनी के बीच मजबूत एवं घनिष्ठ साझेदारी एवं उच्चस्तरीय राजनीतिक संपर्कों की परंपरा को ध्यान में रखते हुए ही दिया गया है।
:प्रधानमंत्री की पिछली जर्मनी यात्रा 2 मई 2022 को भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (IGC Inter-Governmental Consultations) के छठे संस्करण के लिए हुई थी।
:जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री 28 जून 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर रहेंगे।
:इस दौरान महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को यूएई के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में चुने जाने पर बधाई देंगे।