Tue. Apr 16th, 2024
शेयर करें

कूनो नेशनल पार्क
कूनो नेशनल पार्क
Photo@PIB

सन्दर्भ:

:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।

कूनो नेशनल पार्क प्रमुख तथ्य:

:पहले नामीबिया से आये इन चीतों को 30 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा
: चीतों की वापसी एक ऐतिहासिक कदम है।
:इससे पर्यावरण संतुलन को कायम रखने में आसानी तो होगी ही साथ ही स्थानीय लोगों में खुशहाली का संचार होगा।
:प्राकृतिक संपदाओं से भरपूर कूनो नेशनल पार्क के बीच से बहने वाली कूनो नदी इसे न केवल और भी अधिक खूबसूरत बना देती है।
:कूनो नेशनल पार्क में विभिन्न प्रकार के 174 पक्षियों की प्रजातियां मौजूद है।
:जबकि सैंकड़ों प्रजातियां वन्य जीवों की हैं।
:पक्षियों की 12 प्रजातियां तो दुलर्भ श्रेणी में मानी गई हैं।
:केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के निर्देश पर वर्ष 2010 में भारतीय वन्य जीव संस्थान (वाईल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट) ने भारत में चीता पुनर्स्थापना के लिए संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया।
:इसमें 10 स्थलों के सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के कूनो पालपुर अभ्यारण्य सर्वाधिक उपयुक्त पाया गया जो वर्तमान में कूनो राष्ट्रीय उद्यान है।
:कूनो के राष्ट्रीय उद्यान के 750 वर्ग किलोमीटर में लगभग दो दर्जन चीतों के रहवास के लिए उपयुक्त है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *