Sat. Jul 27th, 2024
शेयर करें

Partners in the Blue Pacific- PBP Pahal Ki Shuruat
“पार्टनर्स इन द ब्लू पैसिफिक” पहल की शुरुआत
Photo: Social Media

सन्दर्भ:

:अपने प्रशांत क्षेत्र के प्रभाव को बढ़ाने के लिए चीन के आक्रामक प्रयास के बीच,अमेरिका और उसके सहयोगी देशों- ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, जापान तथा यूनाइटेड किंगडम ने ब्लू पैसिफिक क्षेत्र के छोटे द्वीप राष्ट्रों के साथ “प्रभावी एवं कुशल सहयोग” के लिये ‘पार्टनर्स इन द ब्लू पैसिफिक’ (Partners in the Blue Pacific- PBP) नामक एक नई पहल की शुरुआत की है।

इसका उद्देश्य क्या है:

:स्वास्थ्य, समृद्धि तथा शिक्षा,जलवायु संकट,संपर्क और परिवहन,समुद्री सुरक्षा एवं सुरक्षा” के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है।

क्या है पार्टनर्स इन द ब्लू पैसिफिक” पहल:

:यह प्रशांत द्वीपों का समर्थन करने और क्षेत्र में राजनयिक, आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने हेतु पांच देशों का “अनौपचारिक तंत्र” है।
:यह निकट सहयोग के माध्यम से प्रशांत क्षेत्र में “समृद्धि, लचीलापन और सुरक्षा” बढ़ाने की बात करता है।
:इसका सीधा सा अर्थ है कि पीबीपी के माध्यम से,ये देश – एक साथ और व्यक्तिगत रूप से – चीन के आक्रामक आउटरीच का मुकाबला करने के लिए यहां अधिक संसाधनों को उपलब्ध कराएंगे।
:पहल के सदस्यों ने यह भी घोषणा की है कि वे “प्रशांत क्षेत्रवाद को बढ़ाएंगे”, और प्रशांत द्वीप समूह फोरम के साथ मजबूत संबंध बनाएंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *