Mon. Sep 9th, 2024
शेयर करें

नीरज चोपड़ा ने जीता डायमंड लीग 2022 ट्रॉफी
नीरज चोपड़ा ने जीता डायमंड लीग 2022 ट्रॉफी
Photo@Twitter

सन्दर्भ:

: ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग 2022 ट्रॉफी जितने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग 2022 में नीरज चोपड़ा:

:नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो दर्ज कर विजेता बने।
:चेक गणराज्य के जैकब वादलेच्चो को पछाड़ा।
:नीरज इस सत्र में 89.94 मीटर भाला फेंक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना चुके हैं।
:इससे पहले नीरज ने दोहा में हुई पहली और सिलेसिया में हुई तीसरी डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया था।
:लुसान डायमंड लीग में 89.08 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।
:2017 और 2018 में डायमंड लीग के फाइनल में नीरज ने क्वालिफाई किया था, लेकिन तब वे क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे।
:ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के बाद डायमंड लीग फाइनल्स को सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता माना जा सकता है।
:नीरज को हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड से सम्मानित किया गया,हालांकि वे लुसाने में ही विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *