Mon. Dec 9th, 2024
शेयर करें

NIRYAT PORTAL KA SHUBHARAMBH KIYA GAYA
NIRYAT पोर्टल के शुभारंभ किया गया
Photo:Twitter

सन्दर्भ:

:एक्‍सपोर्ट को बढ़ाने के लिए भारत को निर्माण का एक पसंदीदा स्थान बनाने के लिए साझा संकल्प के साथ NIRYAT पोर्टल के शुभारंभ किया गया। 

प्रमुख तथ्य:

:पिछले साल भारत ने ऐतिहासिक 670 बिलियन डॉलर, यानि कि 50 लाख करोड़ रुपए का टोटल एक्सपोर्ट किया।
:माल निर्यात का पड़ाव भी पार करते हुए 418 बिलियन डॉलर यानि 31 लाख करोड़ रुपए के निर्यात का रिकॉर्ड बना दिया।
:इसी सफलता से उत्साहित होकर अब निर्यात के लक्ष्य भी बढ़ा दिए हैं,जिसकी प्राप्ति हेतु प्रयास भी दोगुने करने के साथ ही उन्हें प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास बहुत आवश्यक है।
:विकासशील से विकसित देश बनने में एक्सपोर्ट की बहुत बड़ी भूमिका होती है,इससे रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के भी अवसर बढ़ते हैं।
:National Import-Export for Yearly Analysis of Trade यानि NIRYAT प्लेटफॉर्म इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।
:इसमें निर्यातकों,सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स,राज्य सरकारें,सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए ज़रूरी रियल टाइम डाटा तक सभी की पहुंच होगी।
:इससे हमारी इंडस्ट्री और हमारे निर्यातकों को ज़रूरी फैसले लेने में मदद मिलेगी।
:इस पोर्टल से दुनिया के 200 से अधिक देशों में निर्यात होने वाले 30 से अधिक कमोडिटी समूह से जुड़ी ज़रूरी जानकारी सभी के लिए उपलब्ध होगी।
:इस पर आने वाले समय में जिलावार export से जुड़ी जानकारियां भी मिलेंगी।
:एक जिला,एक उत्पाद का जो मिशन मोड में काम हो रहा है को आख़िरकार इससे जोड़ा जाएगा।
:इससे जिलों को निर्यात के अहम सेंटर बनाने के प्रयासों को भी बल मिलेगा।
:पोर्टल देश के राज्यों में निर्यात के क्षेत्र में स्वस्थ स्पर्धा को प्रमोट करने में भी मदद करेगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *