Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

जगदीप धनखड़ होंगे भारत के 14वें उपराष्ट्रपति
जगदीप धनखड़ होंगे भारत के 14वें उपराष्ट्रपति
Photo:Twitter

सन्दर्भ:

: जगदीप धनखड़, एनडीए के उम्मीदवार भारत के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए,उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया है।

उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 प्रमुख तथ्य:

:जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को 346 वोटों के अंतर से हरा दिया है,इन्हे 528 मिलें।
:15 वोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया।
:उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 में 780 में से 725 सांसदों ने ही किया मतदान।
:तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 23 लोकसभा सांसद और 16 राज्यसभा सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहे।
:इनके अलावा समाजवादी पार्टी के 2, शिवसेना के 2 और बहुजन समाज पार्टी के सांसद ने उप-राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डाला।
:10 अगस्त को मौजूदा उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।

जगदीप धनखड़ केबारें में:

:18 May 1951 को राजस्थान के झुंझुनू में जन्म।
:उप राष्ट्रपति चुने जाने से पूर्व वे पश्चिमी बंगाल के गवर्नर थे।
:प्रारंभिक शिक्षा गाओं के प्राथमिक विद्यालय से,हाई स्कूल सैनिक स्कूल चित्तौरगढ़ से, इसके पश्चात् बीएससी और एलएलबी राजस्थान विश्व विद्यालय से पूरी की
:इसके उपरांत लॉ की प्रैक्टिस करते हुए राजस्थान उच्च न्यायलय बार कौंसिल के अध्यक्ष भी बने।
:सर्वोच्च न्यायलय में भी प्रैक्टिस की।
:1993 -98 तक ये राजस्थान के किशनगढ़ से एमएलए भी चुने गए।
: पहली बार राजस्थान के झुंझुनू लोकसभा से 1989 -91 के बीच 9वीं लोकसभा के लिए जनता दल से एमपी चुने गए।

:श्री जगदीप धनखड़ राजस्थान से भैरोंसिंह शेखावत जी के बाद दूसरे उपराष्ट्रपति बने हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *