
Photo:Twitter
सन्दर्भ-अपने पहले ही सत्र में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराते हुए खिताब पर कब्ज़ा जमाया।
प्रमुख तथ्य-यह पहला सीजन था और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने इतिहास रचा।
:हार्दिक पांड्या ने फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया,पहले गेंद और फिर बल्ले के साथ उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया और फाइनल में मैन ऑफ़ दी मैच भी बने।
:हार्दिक पांड्या ने बतौर खिलाड़ी 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता है,वो 4 बार मुंबई इंडियंस के साथ रहते हुए और एक बार गुजरात टाइटंस के साथ कप्तान के तौर पर खेलते हुए खिताब जीते।
:हार्दिक पांड्या ने, 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट और 30 गेंदों में 34 रन भी बनाए।
:राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकशान पर 130 रन बनाए जिसमे सबसे अधिक 39 रनो का योगदान इस सत्र के सबसे अधिक रन बनाने वाले जोस बटलर ने दिया।
:जवाब में गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर 133 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया,जिसमे सबसे अधिक योगदान शुभमन गिल का रहा जिन्होंने 43 गेंदों में 45 रन बनाए।
TATA PL 2022 में मिलने वाले अवॉर्ड:
विजेता टीम- गुजरात टाइटंस
उपविजेता टीम- राजस्थान रॉयल्स
पर्पल कैप– युजवेंद्र चहल ,17 मैचों में 27 विकेट (राजस्थान रॉयल्स)
ऑरेंज कैप- जोस बटलर, 17 मैचों में 863 रन (राजस्थान रॉयल्स)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन – एविन लुइस (लखनऊ सुपरजायंट्स)
Cred पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
फास्टेस्ट डिलवरी ऑफ द सीजन – लॉकी फर्ग्यूसन, 157.3 (गुजरात टाइटंस)
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक, 183.3 स्ट्राइक रेट (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)
ड्रीम इलेवन गेम चेंजर- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
सबसे ज्यादा छक्के – जोस बटलर, 45 (राजस्थान रॉयल्स)