Wed. Oct 23rd, 2024
शेयर करें

KWAR PAN BIJALI PARIYOJANA-J & K-CHENAB NADI
क्वार पन बिजली परियोजना की मंजूरी दी गई

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब (Chenabनदी पर 540 मेगावॉट की क्वार पन बिजली परियोजना (Kwar Hydro Electric) के लिये मंजूरी दे दी है।
प्रमुख तथ्य-इस पर कुल निवेश 4,526.12 करोड़ रुपये का होगा।
:इस परियोजना का क्रियान्वयन मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. (CVPPL) करेगा,जो NHPC और JKSPDC की संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
:इसमें 27 अप्रैल 2022 के हिसाब से दोनों कंपनियों का क्रमशः 51% और 49% का इक्विटी योगदान है।
:परियोजना द्वारा वार्षिक बिजली उत्पादन 90% के बराबर या उससे अधिक होगा।
:इस परियोजना से कुल 1975.54 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।
:क्वार पन बिजली परियोजना 54 महीनों की अवधि में पूरी हो जायेगी।
:जम्मू-कश्मीर की सरकार परियोजना को लाभप्रद बनाने के लिये उसके चालू हो जाने के बाद से 10 वर्षों तक जल उपयोग शुल्क वसूली से छूट देगी।
:जम्मू-कश्मीर को परियोजना के चालू होने के पहले वर्ष दो प्रतिशत मुफ्त बिजली की छूट मिलेगी,उसके बाद हर वर्ष उसमें दो प्रतिशत का इजाफा किया जायेगा तथा छठवें वर्ष से यह दर 12% हो जायेगी।
:परियोजना की निर्माण गतिविधि से लगभग 2500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
:इस परियोजना से जो बिजली पैदा होगी,उससे ग्रिड को संतुलित रखने में मदद मिलेगी और बिजली आपूर्ति की स्थिति में भी सुधार होगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *