Wed. Jul 2nd, 2025
शेयर करें


पहली “वाटर मेट्रो फेरी “

सन्दर्भ-हाल ही में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने 23 वाटर मेट्रो फेरियों में से पहली मेट्रो फेरी को कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड को सौंप दिया गया है।
प्रमुख तथ्य-:इन फेरियों का नाम मुजिरिस रखा गया है जो प्राचीनकाल में मालाबार तट का एक प्रमुख बंदरगाह के रूप में जाना जाता था।
:38 फेरी टर्मिनलों पर फ्लोटिंग जेट्टिज (छोटे नावयान) भी उपलब्ध करायी जाएगी।
:बैट्री चालित इन फेरियों में 50 लोग बैठ सकते है।
:ये बैट्री लिथियम टाइटीनेट ऑक्साइड से निर्मित है।
:इनको चार्ज होने में 10 से 15 मिनट लगता है।
:इन फेरियों में बैकअप जेनरेटर भी लगा हुआ है।
:प्रत्येक फेरी के निर्माण में 7.3 करोड़ से अधिक की लागत आयी है।
:इनका निर्माण ऐसे किया गया है ताकि नैरो चैनल में तेज चलते हुए कम से कम तरंगे उत्पन्न कर सके।
:संचालन एवं नियंत्रण केंद्र से फेरी की स्थिति लगातार मॉनिटर करने के लिए एक स्वचालित नाव लोकेशन सिस्टम भी लगाया जायेगा।
:इन फेरियों से जलमार्ग संपर्क में सुधार आयेगा तथा यात्रियों और पर्यटकों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *