Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

COKE OVEN PLANT MANGALORE
“कोक ओवन प्लांट”

सन्दर्भ-हाल ही में केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने मैंगलोर में “कोक ओवन प्लांट” का शिलान्यास किया है।
प्रमुख तथ्य-:835 करोड़ की लागत से बनाने वाले इस परियोजना का शिलान्यास कुद्रेमुख लौह अयस्क कंपनी लिमिटेड (KIOCL) मैंगलोर के पनाम्बुर में किया गया।
:इसी परियोजना में 2.0 लाख टन प्रति वर्ष डक्टाइल आयरन स्पन प्लांट की स्थापना भी शामिल है।
:यह परियोजना लगभग 20 महीने में पूर्ण हो जाएगी।
:इस परियोजना से भारत में इस्पात उद्योग को बढ़ावा मिल सकता है।
:ज्ञात कि भारत का 2030 तक कच्चे इस्पात उत्पादन का लक्ष्य 30 करोड़ टन रखा है।
:भारत,चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *