Wed. Jul 2nd, 2025
शेयर करें

कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट

सन्दर्भ- प्रधानमंत्री 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
प्रमुख तथ्य-:इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री बीना-पनकी पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे।
:इसके बाद प्रधानमंत्री IIT कानपुर में आयोजित 54वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
:यह परियोजना अभी निर्माणाधीन है जिसकी कुल दूरी 32 किलोमीटर की है।
:इस परियोजना की कुल लगत 11000 करोड़ की है,तथा कुल समय 5 साल का है।
:इस रेड लाइन मेट्रो की शुरुआत 15 नवंबर 2019 को IIT कानपुर से मोती झील के बीच 9 किमी की दूरी के साथ हुई।
:इसका निर्माण AFCONS इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा किया जायेगा।
:इसके प्रथम खंड का परिचालन जनवरी 2022 में किया जायेगा।
:प्रधानमंत्री इस मेट्रो प्रोजेक्ट की निगरानी करंगे तथा IIT मेट्रो स्टेशन से गीता नगर के बीच यात्रा भी करंगे।
बीना-पनकी पाइपलाइन प्रोजेक्ट – :इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे।
:इसकी कुल लम्बाई 356 किलोमीटर है तथा कुल क्षमता 3.45 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।
:इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1500 करोड़ है,जो मध्य प्रदेश के बीना रिफाइनरी से उत्तर प्रदेश के पनकी तक फैला होगा।
:इस प्रोजेक्ट्स से इस क्षेत्र के लोगो को पेट्रोलियम उत्पादों तक पहुंच आसान होगी।
:IIT कानपुर में दीक्षांत समारोह-इस 54वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री ब्लॉकचैन आधारित डिजिटल डिग्री का शुभारम्भ करेंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *