Thu. Apr 25th, 2024
शेयर करें

KARNATKA SARKAAR NE SHURU KIYA KASHI YATRA PROJECT
कर्नाटक ने शुरू किया “काशी यात्रा योजना”
Photo: Twitter

सन्दर्भ:

: कर्नाटक सरकार ने 7 करोड़ रुपये के परियोजना परिव्यय के साथ 27 जून 2022 को ‘काशी यात्रा (Kashi Yatra)’ शुरू की है।

प्रमुख तथ्य:

:यह परियोजना उन 30,000 तीर्थयात्रियों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये नकद सहायता प्रदान करती है,जो वाराणसी,उत्तर प्रदेश (UP) में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक हैं।
:जो तीर्थयात्री सरकार द्वारा प्रायोजित ‘काशी यात्रा’ का लाभ लेने के इच्छुक हैं,वे अपने जीवनकाल में केवल एक बार लाभ उठा सकते हैं।
:धार्मिक बंदोबस्ती, हज और वक्फ मंत्री शशिकला जोले के अनुसार, ‘मनसा सरोवर तीर्थयात्रियों की सहायता’ के लेखा शीर्ष के तहत योजना के लिए राशि स्वीकृत की गई थी।

क्या है मानदंड:

:तीर्थयात्री जो लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उन्हें कर्नाटक का मूल निवासी होना चाहिए और मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या राशन कार्ड सहित दस्तावेजों में से किसी एक के साथ कर्नाटक के मूल निवासी का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
:आवेदकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उन्हें एक वैध आयु प्रमाण देना होगा
:1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक तीर्थ यात्रा करने वाले तीर्थयात्री काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा का प्रमाण, जैसे दर्शन टिकट या प्रतीक्षा सूची, धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के आयुक्त को पूजा रसीद प्रदान करके काशी यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *