Sun. Oct 6th, 2024
शेयर करें

कर्तव्_यपथ पर ‘’पोषण उत्_सव’’ का आयोजन
कर्तव्_यपथ पर ‘’पोषण उत्_सव’’ का आयोजन
Photo@Twitter

सन्दर्भ:

: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 5वें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के समापन के अवसर पर कर्तव्यपथ पर पोषण उत्सव का आयोजन कर रहा है।

पोषण उत्‍सव के बारें में:

: इसका आयोजन 30 सितम्‍बर से 2 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा।
: “पोषण उत्सव” देश में मौजूद कुपोषण की चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष रूप से छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए सही पोषण के महत्व के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों को महत्वपूर्ण संदेश देने और आयु के अनुकूल स्वास्थ्य की अच्‍छी प्रद्धतियों से उन्हें जानकारी कराने हेतु प्रचार के एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
: ‘पोषण उत्‍सव’ का आयोजन एक मेले के रूप में किया जाएगा।
: उत्सव के दौरान एक आंगनवाड़ी केंद्र, देश के 9 से अधिक पारंपरिक खिलौना समूहों के स्‍थानीय खिलौने और स्वस्थ आयुष उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
: इस उत्सव में पोषण का संदेश देने वाले खेलों व विभिन्न प्रकार के प्रस्तुतियों का आयोजन शामिल किया जाएगा।
: इसके अतिरिक्त माननीय प्रधानमंत्री के साथ ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्‍ड फोटो-ऑप का अवसर भी उपलब्‍ध रहेगा।
: “पोषण उत्सव” अच्छे पोषण के महत्व को प्रचारित करने के उद्देश्य से पुरे महीने चले पोषण माह का उपयुक्त समापन होगा।
: राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत इस वर्ष देश भर की ग्राम पंचायतों ने ‘महिला और स्वास्थ्य’, ‘बच्‍चा और शिक्षा’, जेंडर के प्रति संवेदनशील जल प्रबंधन और विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में स्वस्थ स्‍थानीय भोजन के महत्व पर केंद्रित गतिविधियां शुरू की है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *