Sat. Apr 20th, 2024
शेयर करें

करगिल स्थित प्वॉइंट 5140 का नामकरण Gun Hill
करगिल स्थित प्वॉइंट 5140 का नामकरण Gun Hill

सन्दर्भ:

: Gun Hill नामकरण कर दिया गया है “ऑप्रेशन विजय” में भारतीय सशस्त्र बलों की विजय की याद में और गनर्स के सर्वोच्च बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये, करगिल सेक्टर में द्रास स्थित प्वॉइंट 5140 का

Gun Hill प्रमुख तथ्य:

:प्वॉइंट 5140 भी आर्टिलरी रेजीमेंट द्वारा दुश्मनो के विरुद्धचलाए गए अभियान को जल्द पूरा करने में प्रमुख घटक था।
:इस अवसर पर आर्टिलरी रेजीमेंट और फायर-एंड-फ्यूरी कोर वरिष्ठ के साथ पूर्व गनर्स भी उपस्थित थे, जिन्होंने अभियान में हिस्सा लिया था।
:यह कार्यक्रम सभी आर्टिलरी रेजीमेंटों के पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिन्हें ऑप्रेशन विजय में सम्मानजनक उपाधि “करगिल” प्राप्त हुई है।
:26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने लद्दाख में करगिल में पाकिस्तानी सैनिकों के साथ लगभग तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद जीत की घोषणा की,इसी के साथ ‘ऑपरेशन विजय’ का सफल समापन हुआ।
:और इसी दिन भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन विजय के तहत कारगिल के द्रास सेक्टर के पॉइंट 5140 पहाड़ी पर तिरंगा फहराया था।
:ऑपरेशन विजय में गनर्स और सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए द्रास में प्वाइंट 5140 को गन हिल का नाम दिया गया है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *