Mon. Dec 9th, 2024
एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2023एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2023 Photo@atlweb
शेयर करें

सन्दर्भ:

: अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग ने ‘एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2023’ के लिए पंजीकरण आरंभ कर दिए हैं।

एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2023 के बारें में:

: अटल इनोवेशन मिशन के अटल टिंकरिंग लैब्स कार्यक्रम के तहत एक प्रमुख समर बूटकैंप है।
: ATL टिंकरप्रेन्योर जून-जुलाई में होने वाला 7-सप्ताह का एक वर्चुअल समर बूटकैंप है।
: इस बूटकैंप के पिछले संस्करण में 5000 से ज्यादा टीम इनोवेशन देखे गए थे।
: उनमें से शीर्ष 100 को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से इंटर्नशिप और फंडिंग के अवसर मिले।
: ये बूटकैंप सभी स्कूलों (एटीएल और गैर-एटीएल) के छात्रों के लिए खुला है।
: यहां छात्रों को प्रमाण पत्र, इंटर्नशिप और अन्य आकर्षक अवसर हासिल होंगे।
: इसमें पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 5 जून 2023 है।
: ये बूटकैंप 8 जून से शुरू होगा और 24 जुलाई तक चलेगा
: छात्र 6 अगस्त तक अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।
: छात्रों के लिए, एटीएल टिंकरप्रेन्योर एक शानदार मंच है जहां वे आइडिया से लेकर उसके कार्यान्वयन तक की अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकेंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *