Wed. Jul 2nd, 2025
शेयर करें

MATUA DHARM MAHA MELA 2022
मतुआ धर्म महा मेला-2022 का आयोजन

संदर्भ“मतुआ धर्म महा मेला-2022” आयोजन श्रीधाम ठाकुर नगर,ठाकुरबाड़ी पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है।
प्रमुख तथ्य-इस मेले का आयोजन 29 मार्च से 5 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा।
:इस मेले का आयोजन अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के द्वारा श्री श्री हरिचंद ठाकुर की 211वीं जयंती के अवसर पर किया जा रहा है।

श्री श्री हरिचंद ठाकुर-

:इनका जन्म 1811 में बंगाल प्रेसीडेंसी के गोपालगंज जिले के ओरकंडी में हुआ था।
:ये एक हिन्दू भिक्षु थे जिन्हे अविभाजित बंगाल में अछूतों के उत्थान में उनके आपार योगदान के लिए जाना जाता है।
:इन्होने अपना पूरा जीवन दलितों की मुक्ति के लिए समर्पित कर दिया था।
:उन्होंने मतुआ नामक वैष्णव हिन्दू धर्म के एक सम्प्रदाय की स्थापना किए थे।
:इस सम्प्रदाय के लिए इन्होने 12 निर्देश दिए जिन्हे द्वादश अजवा (आज्ञा) के रूप में जाना जाता है।
:इनका देहावसान 1877 में ओरकंडी में ही हुआ था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *