
Photo:PIB
सन्दर्भ-केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) पर वृहद राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन एकता नगर, नर्मदा, गुजरात में कर रहा है।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य है:
:मधुमक्खीपालन को बढ़ावा देते हुए देश के छोटे किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाना।
प्रमुख तथ्य –इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री 5 राज्यों में 7 (गुजरात से जम्मू-कश्मीर में पुलवामा, बांदीपोरा व जम्मू, कर्नाटक के तुमकुर,उत्तर प्रदेश के सहारनपुर तथा पुणे और उत्तराखंड) जगहों में स्थापित की गई हनी टेस्टिंग लैब एंड प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन भी करेंगे।
:लोगों को स्वस्थ रखने व इस संदर्भ में विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने में मधुमक्खियों एवं अन्य परागणकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में घोषित किया है।
:इस समारोह में मधुमक्खी पालक किसान,प्रसंस्करणकर्ता,उद्यमियों सहित शहद उत्पादन से जुड़े अन्य हितधारक शामिल होंगे।
:मधुमक्खीपालन क्षेत्र में मधुमक्खी की विविध किस्में व उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए मधुमक्खीपालकों,प्रसंस्करणकर्ताओं व अन्य हितधारकों द्वारा स्टालों के साथ एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
:मधुक्रांति (Madhukranti) पोर्टल में मधुमक्खीपालकों का आजीवन पंजीकरण अभियान चलाने के लिए मधुक्रांति पोर्टल की कार्यान्वयन एजेंसी इंडियन बैंक भी एक स्टॉल लगाएगी।