
Photo:Twitter
सन्दर्भ-प्रधानमंत्री आज 5 जून 2022 को वैश्विक पहल ‘लाइफ मूवमेंट (LiFE Movement)’ को लॉन्च करेंगे।
प्रमुख तथ्य-“पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान” (लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (लाइफ) मूवमेंट) है।
:यह लॉन्च ‘लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स‘ की भी शुरुआत करेगा।
:जो दुनिया भर में व्यक्तियों,समुदायों और संगठनों को पर्यावरण जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रभावित करने और उनसे अनुरोध करने के क्रम में शिक्षाविदों,विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचारों और सुझावों को आमंत्रित करेगा।
:प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान मुख्य भाषण भी देंगे।
:कार्यक्रम में श्री बिल गेट्स, सह-अध्यक्ष बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन; लॉर्ड निकोलस स्टर्न,जलवायु अर्थशास्त्री; प्रो. कैस सनस्टीन,नज थ्योरी के लेखक; श्री अनिरुद्ध दासगुप्ता,श्री डेविड मलपास,विश्व बैंक के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
:पिछले साल ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा ‘लाइफ’ का विचार पेश किया गया था।
:यह विचार पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है,जो बिना गंभीर विचार किये और विनाशकारी उपभोग” के बजाय “सोच-समझकर और विचार आधारित उपयोग’ पर केंद्रित है।