Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

Azadi Ki Amrit Kahaniyan-MoITC-NETFLIX
‘आजादी की अमृत कहानियां’ लॉन्च
Photo:PIB

सन्दर्भ-केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने प्रेरणादायक कहानियों को प्रदर्शित करने वाली एक लघु वीडियो श्रृंखला “आजादी की अमृत कहानियां (Azadi Ki Amrit Kahaniyan)” को लॉन्च किया।
प्रमुख तथ्य-:वीडियो श्रृंखला को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सहयोग से बनाया गया है।
:यह श्रृंखला आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और नेटफ्लिक्स के बीच साझेदारी को मजबूत बनाएगी।
:दीर्घकालीन साझेदारी में नेटफ्लिक्स विभिन्न विषयों पर दो मिनट के 25 वीडियो का निर्माण करेगा।
:मंत्रालय और नेटफ्लिक्स ने वीडियो के पहले सेट का निर्माण करने के लिए सहयोग किया है जिसमें देश की सात महिला चेंज मेकर्स का वर्णन है जिन्होंने रुढिवादिता को तोड़ने वाले अपने अनुभव को साझा किया है।
:ये महिलाएं है,डॉ.टेसी थॉमस,सुश्री तन्वी जगदीश,सुश्री आरोही पंडित और सुश्री पूनम नौटियाल
:नेटफ्लिक्स और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पोस्ट-प्रोडक्शन,वीएफएक्स,एनिमेशन,म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए भारत में रचनात्मक इकोसिस्टम विकसित करने के लिए साझेदारी करेंगे।
:नेटफ्लिक्स ने भारत के सभी कोनों से लोगों की उपलब्धि का जश्न मनाने के उद्देश्य से वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित लघु वीडियो की एक श्रृंखला का निर्माण किया है।
:भारत इस समय इंटरनेट मनोरंजन के दौर में उल्लेखनीय रूप से अच्छी स्थिति में है।
:इस पहल का उद्देश्य भारतीयों की प्रेरणादायक कहानियों को सबके सामने लाना है।
:इस अवसर पर मंच पर मौजूद तीन महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना कि गई जिनकी कहानियां देश भर के लोगों को प्रेरित करेंगी,ये है-
1-महिला चेंज मेकर्स पिथौरागढ़ की पद्म पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् सुश्री बसंती देवी जिन्हें कोसी नदी को पुनर्जीवित करने में उनके योगदान दिया था।
2-पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुश्री अंशु जामसेनपा,जिन्हें वर्ष 2017 में पांच दिनों में दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला होने का गौरव प्राप्त है।
3-सुश्री हर्षिनी कान्हेकर जो भारत की पहली महिला फायर फाइटर हैं।

आजादी की अमृत कहानियां के बारे में :

:एक प्रतिष्ठित पहल है जो महिला सशक्तिकरण,पर्यावरण और स्थिरता एवं अन्य विभिन्न विषयों पर भारतीयों की प्रेरणादायक एवं सुंदर कहानियों को सामने लाती है।
:कहानियों के विविध सेट देश के हर कोने से भारतीयों को प्रेरित करना और सशक्त बनाना चाहते हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *