Sat. Jul 27th, 2024
विशेष बाघ सुरक्षा बलविशेष बाघ सुरक्षा बल
शेयर करें

सन्दर्भ:

: मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट ने AR के तीन टाइगर रिजर्व नामदाफा, पक्के और कमलांग में विशेष बाघ सुरक्षा बल (STPF) के गठन को मंजूरी दी।

विशेष बाघ सुरक्षा बल (STPF) के बारें में:

: STPF का गठन राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया है।
: इस निर्णय से अरुणाचल प्रदेश में 336 नियमित पदों का सृजन होगा।
: STPF बाघ अभयारण्यों की जरूरतों के अनुरूप एक विशेष बल है, जिसमें 3 बाघ अभयारण्यों के लिए 112 कर्मियों की एक कंपनी शामिल है।
: प्रत्येक कंपनी को 3 प्लाटून और 18 अनुभागों में विभाजित किया गया है।
: STPF के निर्माण से बाघों और उनके आवासों की सुरक्षा, वन्यजीव आवासों की सुरक्षा, वैज्ञानिक वन प्रबंधन में सहायता और इन बाघ अभयारण्यों में अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम होगी।
: कैबिनेट ने अन्य के साथ-साथ एआर राज्य औद्योगिक और निवेश नीति 2020 में संशोधन और AR होम गार्ड नियम 2023 तैयार करने को भी मंजूरी दे दी
: कैबिनेट ने विभिन्न जनजातियों के उन सभी तृतीय भाषा शिक्षकों को मासिक मानदेय प्रदान करने को भी मंजूरी दे दी, जिन्होंने अपनी स्वयं की लिपि विकसित की है।
: शिक्षकों को साल में 10 महीने तक 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
: ज्ञात हो कि 2022 की राष्ट्रीय बाघ जनगणना के अनुसार, AR के 3 रिजर्व में कुल 9 बाघ हैं, 2018 में की गई पिछली जनगणना से 20 बाघ कम हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *