Sat. Jul 27th, 2024
शेयर करें

Amritsar-Jamnagar Greenfield corridor-NHAI
अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्‍ड कॉरिडोर सितम्‍बर 2023 तक पूरा होगा
Photo:PIB

सन्दर्भ-केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण पूरी क्षमता से किया जा रहा है,जिसे सितम्‍बर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रमुख तथ्य-:यह NHAI द्वारा विकसित किए जा रहे सबसे महत्वपूर्ण ग्रीनफील्ड कॉरिडोर में से एक है।
:बीकानेर से जोधपुर तक 277 किलोमीटर के खंड को इस वर्ष के अंत तक पूरा करने और जनता के लिए खोलने का लक्ष्य है।
:इसकी कुल लम्बाई 1,224 किलोमीटर तथा कुल पूंजीगत लागत 26,000 करोड़ रुपये है।
:अमृतसर-भटिंडा-जामनगर कॉरिडोर चार राज्‍यों- पंजाब,हरियाणा,राजस्‍थान और गुजरात के  अमृतसर,बठिंडा,संगरिया,बीकानेर,सांचौर,समाखियाली और जामनगर जैसे आर्थिक शहरों को जोड़ेगा।
:कॉरिडोर देश के उत्तरी औद्योगिक और कृषि केन्‍द्रों को पश्चिमी भारत के प्रमुख बंदरगाहों जैसे जामनगर और कांडला से जोड़ेगा।
:ट्रांस-राजस्थान कॉरिडोर पारगमन समय और ईंधन की रसद लागत को काफी कम कर देगा,इससे प्रतिस्पर्धी वैश्विक निर्यात बाजार में खड़ा होने में मदद मिलेगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *