Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

ABUA BUGIN SAWASTHY MELE KA AAYOJAN
अबुआ बुगिन स्वास्थ” – मेगा स्वास्थ मेले का आयोजन

सन्दर्भ:

: नवा पहल जनजातीय संवाद के तहत ज़िला खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर में “अबुआ बुगिन स्वास्थ” मेगा स्वस्थ मेला का आयोजन किया गया।

प्रमुख तथ्य:

:अबुआ बुगिन स्वाथ्य’ यानि कि ‘हमारा बेहतर स्वास्थ
: यह कार्यक्रम भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।
:इस स्वास्थ्य कैंप में 60 हज़ार से अधिक ग्रामीण महिला, पुरुषों ने देश भर के बड़े अस्पतालों से आए विभिन्न आयामों के 350 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से अपना स्वास्थ जांच कराया।
:मेले में सामान्य जांच से लेकर तमाम बड़ी बीमारियों की जांच निःशुल्क किया गया,और साथ साथ,दवाई भी वितरण किया गया।
:इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी सहित अन्य सुविधाएं से जुड़े विशेषज्ञ भी उपलब्ध थे।
:एलिमको की तरफ से 3000 दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग उपकरण भी प्रदान किए गए।
:100 से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया गया,साथ ही 25000 लोगों को चश्मे दिए गए।
:राज्यपाल रमेश बैस ने देलाबू स्कूल तेबुआ 2.0 प्रोग्राम का विधिवत उद्घाटन भी किया।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *