Sun. Dec 22nd, 2024
USISCEPUSISCEP Photo@Twitter
शेयर करें

सन्दर्भ:

: यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (USISCEP) की मंत्रिस्तरीय वार्ता 7 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

USISCEP से जुड़े प्रमुख तथ्य:

: इस वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी करेंगे।
: श्री हरदीप एस. पुरी और संयुक्त राज्य अमेरिका की ऊर्जा सचिव सुश्री जेनिफर ग्रानहोम इस वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे।
: यूएसए इंडिया बिजनेस काउंसिल और ह्यूस्टन में यूएसए इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के साथ दो कार्यकारी गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
: पुनर्गठित USISCEP को अप्रैल 2021 में आयोजित जलवायु पर नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम जो बिडेन द्वारा घोषित यूएस-इंडिया क्लाइमेट एंड क्लीन एनर्जी एजेंडा 2030 पार्टनरशिप के अनुरूप लॉन्च किया गया था।
: उभरती हुई स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों का विस्तार करते हुए; और निम्नलिखित पांच स्तंभों के जरिए तकनीकी उपायों का प्रयोग करते हुए ऊर्जा सुरक्षा और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी जारी है:
1- तेल एवं गैस का जिम्मेदार स्तंभ
2- बिजली एवं ऊर्जा दक्षता का स्तंभ
3- अक्षय ऊर्जा का स्तंभ
4- सतत विकास का स्तंभ
5- उभरते ईंधन एवं प्रौद्योगिकियां


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *