Fri. Jan 10th, 2025
LSAM 22 (Yard 132)LSAM 22 (Yard 132)
शेयर करें

सन्दर्भ:

: आठवें गोला बारूद और टॉरपीडो सह मिसाइल (ACTCM) से सुसज्जित नौका, LSAM 22 (Yard 132) का जलावतरण किया गया।

LSAM 22 (Yard 132) के बारें में:

: समारोह का आयोजन 06 जनवरी 2025 को मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में किया गया।
: सात ACTCM बार्ज की आपूर्ति पहले ही की जा चुकी है।
: ग्यारह ACTCM बार्ज (Barges) के निर्माण और आपूर्ति का अनुबंध ठाणे के MSME शिपयार्ड मैसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 05 मार्च, 2021 को किया गया था।
: इस शिपयार्ड को भारतीय नौसेना को चार सुलेज बार्ज के निर्माण और आपूर्ति के लिए भी अनुबंध दिया गया है।
: शिपयार्ड ने इन बार्ज को भारतीय जहाज डिजाइनिंग फर्म के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन किया है।
: ये नौकाएं भारत सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।
: इनके शामिल होने से भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को बल मिलेगा क्योंकि इससे जेटी और बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय नौसेना के प्लेटफार्मों तक सामग्री/गोला-बारूद के परिवहन, चढ़ाने और उतारने में सुविधा होगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *