सन्दर्भ:
: भारतीय नौसेना 17 दिसंबर 2025 को गोवा स्थित INS हंसा में अपने दूसरे MH-60R हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन, INS 335 (Ospreys) को कमीशन करेगी।
INS 335 के बारें में:
- इस स्क्वाड्रन के शुरू होने से भारतीय नौसेना की समग्र विमानन क्षमताओं को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा।
- उन्नत हथियारों, सेंसरों और एवियोनिक्स प्रणालियों से युक्त यह हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना के लिए एक बहुपयोगी और सक्षम संसाधन सिद्ध होता है, जो पारंपरिक तथा असममित दोनों प्रकार के खतरों से प्रभावी रूप से निपटने की उन्नत क्षमताएं प्रदान करता है।
- यह विमान नौसेना संचालन में पूरी तरह से एकीकृत हो चुका है और अनेक अवसरों पर अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है।
