Wed. Jan 1st, 2025 11:00:50 PM
शेयर करें

CAPF eAWAS
CAPF eAWAS
Photo@Twitter

सन्दर्भ:

:केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह गुरूवार 1 सितम्बर 2022 को नई दिल्ली में CAPF eAWAS वेब पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।

CAPF eAWAS” वेब पोर्टल के बारें में:

:वेब-पोर्टल सभी CAPF और असम राइफल्स के योग्य कर्मियों को आवासीय क्वार्टरों या SFA के ऑनलाइन पंजीकरण और आवंटन की सुविधा प्रदान करेगा ।
:आवास को लेकर संतुष्टि दर को बढ़ाने के लिए नए मकानों के निर्माण के अलावा सीएपीएफ की मौजूदा आवास आवंटन नीति में सुधार किए गए हैं, जिनसे एक बल के लिए उपलब्ध खाली आवास अन्य बलों के इच्छुक कर्मियों को आवंटित किए जा सकते हैं।
:आवंटन की इस संशोधित नीति को लागू करने और आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए, सीएपीएफ और असम राइफल्स के विभागीय पूल रिहायशी आवास और Separate Family Accommodation (SFA) के ऑनलाइन आवंटन के लिए इस कॉमन वेब पोर्टल को विकसित किया गया है।
:सामान्य पूल रिहायशी आवास (ई-संपदा)’ के ऑनलाइन आवंटन सिस्टम की तर्ज पर CAPF eAWAS पोर्टल को विकसित किया गया है।
:यह योग्य बलकर्मियों को ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा उनके आवंटन के रूप में सीएपीएफ की ‘रिहायशी क्वार्टरों या अलग परिवार आवास (एसएफए)’ की अपडेटेड सूची रखने की सुविधा प्रदान करेगा।
:इस पोर्टल द्वारा आवंटन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से आवेदक को सूचना भेजने का भी प्रावधान किया गया है।
:यह पोर्टल मांग और कमी के विश्लेषण के आधार पर नए क्‍वार्टरों के निर्माण की योजना बनाने में भी सहायता / सुविधा प्रदान करेगा।
:इस पोर्टल में यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि किसी विशेष बल का आवास किसी भी कारण से 04 माह की अवधि के लिए आवंटित नहीं किया जाता है, तो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का कोई भी कर्मी उस रिक्त आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *