Thu. Jan 9th, 2025
BHARATPOL पोर्टलBHARATPOL पोर्टल
शेयर करें

सन्दर्भ:

: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, 07 जनवरी, 2025 को CBI द्वारा विकसित BHARATPOL पोर्टल का शुभारंभ किया।

BHARATPOL पोर्टल के बारें में:

: BHARATPOL पोर्टल, भारतीय क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों को वास्तविक समय में सूचना साझा करने में सक्षम बनाएगा, जिससे अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग तक त्वरित पहुंच संभव होगी।
: साइबर अपराध, वित्तीय अपराध,ऑनलाइन कट्टरपंथ, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों के बढ़ते प्रभाव के कारण आपराधिक जांच में तेज़ी आएगी।
: इस चुनौती से निपटने के लिए BHARATPOL, जो CBI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध है, सभी हितधारकों को एक साझा मंच पर लाएगा।
: BHARATPOL पोर्टल, INTERPOL के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहायता के लिए सभी अनुरोधों पर कार्रवाई को सुव्यवस्थित करेगा, जिसमें रेड नोटिसेस और अन्य कलर कोडेड INTERPOL नोटिस जारी करना शामिल है।
: अंतर्राष्ट्रीय सहायता तक आसान और तेज़ पहुँच की सुविधा प्रदान कर, BHARATPOL अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करेगा।
: BHARATPOL पोर्टल,क्षेत्र स्तर के पुलिस अधिकारियों के लिए एक परिवर्तनकारी उपकरण बनेगा, इससे अपराधों व सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में उनकी कार्यकुशलता बढ़ेगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *