सन्दर्भ:
: पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत दिवस-2022 का आयोजन कर रहा है।
स्वच्छ भारत दिवस-2022:
: 2 अक्टूबर 2019 को देश के सभी गांवों ने अपने आप को खुले में शौच से मुक्त-ओडीएफ घोषित किया।
: ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर में सुधार करने के लिए वर्ष 2020 में एसबीएम-जी 2.0 शुरू किया गया, जिससे गांवों को ओडीएफ प्लस बनाया जा सके।
: इसके लिए कई अभियान चलाए गए जैसे-स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण,दीवार पर चित्रकारी,सुजलम-1.0 और सुजलम 2.0 ,स्टार्ट-अप ग्रैंड चैलेंज,स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस), संयुक्त भारत अभियान इत्यादि।
: स्वच्छ भारत दिवस कोई एक आयोजन नहीं है बल्कि एसबीएम-जी चरण II के घटकों के लिए कई गतिविधियों/अभियानों का उच्चतम परिणाम है।