Sat. Dec 21st, 2024
शेयर करें

राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति
राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति
Photo@Twitter

सन्दर्भ:

:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 17 सितंबर, 2022 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (LNP-

National Logistics Policy) का शुभारंभ करेंगे

क्यों जरुरत है:

:क्योकि भारत में अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में लॉजिस्टिक्स की लागत अधिक है।
:ऐसे में घरेलू और निर्यात; दोनों ही बाजारों में भारतीय वस्तुओं की प्रतिस्पर्धा में सुधार के लिए भारत में लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना जरुरी है।

राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के बारें में:

:यह नीति पुरे लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के विकास के लिए एक व्यापक अंतर-क्षेत्रीय और बहु-क्षेत्राधिकार फ्रेमवर्क को निर्धारित करके उच्च लागत और दक्षता में कमी से जुड़े मुद्दों का हल निकालने का व्यापक प्रयास है।
:इस नीति से , भारतीय वस्तुओं की प्रतिस्पर्धा में सुधार, आर्थिक विकास को बढ़ाने और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के प्रयास में मदद मिलेगी।
:लॉजिस्टिक्स की कम लागत अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता में सुधार करती है एवं मूल्यवर्धन और उद्यम को प्रोत्साहित भी करती है।
:सरकार ने 2014 के बाद से,कारोबार में सरलता और जीवन यापन में आसानी, दोनों को बेहतर बनाने पर काफी जोर दिया है।
:इसी क्रम में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी पीएम गतिशक्ति – बहु-प्रणाली कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान – इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी।
: और इसका फायदा यह होगा कि राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के शुभारंभ के साथ पीएम गतिशक्ति को और बढ़ावा तथा पूरक सहायता मिलने लगेगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *