सन्दर्भ-भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का समारोह मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘‘संकल्प से सिद्धि”(Sankalp Se Siddhi) सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उद्देश्य है-इंडिया@75 का समारोह मनाना तथा वर्ष 2047 में इंडिया@100 द्वारा एक नवीन भारत के लिए रूपरेखा तैयार करना
विषय है- ‘‘भविष्य के लिए तैयार भारत का निर्माण करने के लिए डिजिटल मंचों का लाभ उठायें”
प्रमुख तथ्य-इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) तथा इंडिया@75 फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
:दो दिनों 23 और 24 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस सम्मलेन में विकास के विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धियों तथा भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हेतु महत्वपूर्ण हितधारकों को एकत्रित किया गया है।
:इस एकल मंच पर सरकार के गणमान्य व्यक्तियों,निर्णय करने वालों,नीति निर्माताओं,थिंक टैंक,उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्तियों तथा सिविल सोसाइटी के प्रमुख व्यक्तियों को एक साथ एकत्रित किया गया है।
:इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण आने वाले वर्षों में यह बढ़कर 300 बिलियन डॉलर का उद्योग बन सकता है।
:सेमीकंडक्टर सेक्टर दूरसंचार,आईटी हार्डवेयर,ऑटोमोबाइल,स्टील तथा भारी मशीनरी सहित कई उद्योगों की आधारशिला है।
:सरकार UPI,को-विन (CoWIN)तथा डिजिलॉकर (DigiLocker) की तर्ज पर सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्मों का निर्माण करने की योजना बना रही है।
:सरकार एक राष्ट्रीय डाटा संरचना भी लागू करेगी,जिसके माध्यम से लोगों के गैर व्यक्तिगत डाटा का उपयोग उनके लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।