Fri. Jul 4th, 2025
शेयर करें

CHETAK KE 60 VARSH-HEERAK JAYANTI
चेतक हेलीकॉप्टर-हीरक जयंती

सन्दर्भभारतीय सशस्त्र बलों की सूची में शामिल चेतक हेलीकॉप्टर ने राष्ट्र की शानदार सेवा के 60 साल पूरे कर लिए हैं,जिसके उपलक्ष्य में हीरक जयंती सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा।
विषय है-“चेतक आत्मनिर्भरता,बहुविज्ञता एवं विश्वस्तता के छः गौरवशाली दशक”
प्रमुख तथ्य-इसका आयोजन 2 अप्रैल, 2022 को वायु सेना स्टेशन हकीमपेट में किया जाएगा।
:मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
:यह सम्मेलन देश में हेलीकॉप्टर संचालन के छह दशक पूरे होने को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
:पहली बार इसे भारतीय वायुसेना में अप्रैल 1962 में शामिल किया गया था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *